Saturday, April 25, 2009

Latest News by ashok Hindocha(M-9426201999)


प्रस्तुतकर्ता Raju on Friday, April 24, 2009
नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी "बचाओ बचाओ" पुल पर चलते आदमी ने निचे रस्सी फेकी और कहा आओ नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था रो रो कर चिल्ला रहा था में मरना नहीं चाहता ज़िंदगी बड़ी मेहेंगी है कल ही तो मेरी एक कंपनी में नौकरी लगी है .. इतना सुनते ही पूल बराबर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खीच ली और भागते भागते वो कंपनी में गया उसने वहां बताया की अभी अभी एक आदमी डूबकर मर गया है और तरह आपकी कंपनी में एक है जगह खाली कर गया है ... में बेरोजगार हूँ मुझे ले लो .. रेसप्सनिस्ट बोली दोस्त तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने एक आदमी को लगाया है जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है!Story Post By Milan Patelhttp://www.aminij.com/

No comments: